काले गोरे की तुलना हमारे समाज में काफी लम्बे समय से होता आया है, महात्मा गांधी ने साउथ अफ्रीका में इस रंग भेद के खिलाफ कितनी लड़ाई लड़ी थी ये पूरी दुनिया को याद होगा. भारत में ही नहीं बल्कि बाहर देशों में भी काले गोरे रंग को लेकर हमेशा से एक भेदभाव होता आया है. कहने को तो हम जरूर आज 21वीं सदी में आगये हैं लेकिन कुछ दकियानूसी बातें आज भी हैं जो हमारा पीछा कर रही है, वैसे अब समय बदला है और जहां गोरों का बोलवाला है वहीं दूसरी तरफ कालों का भी कुछ कम नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी खुबसूरत काली लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जिसका रंग तो काला है लेकिन इसके वाबजूद भी आज दुनिया का हर गोरा उसकी खूबसूरती का दीवाना है. तो आईये जानते हैं की आखिर कौन है ये काली लड़की है क्यूँ लोग इसकी खूबसूरती के दीवाने हैं.
एक तरफ जहाँ आज भी कुछ लोग हैं जो काले गोरे रंग के आधार पर लोगों की पहचान करते हैं वहीं हमारे बदलते हुए समाज में बहुत से लीग ऐसे भी हैं जिनके लिए किसी इन्सान की पहचान उनके काले और गोर रंग के आधार पर नहीं बल्कि उसके टैलेंट, अंदरूनी खूबसूरती और हाव भाव के आधार पर की जाती है. बता दें की दुनिया में लाखों गोरे रंग वालों लोगों के बीच में एक ऐसी काली रंग की लड़की भी है जिसने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है.
जी हाँ आपको बता दें की आज हम जिस लड़की के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो असल में सेनेगल फ्रांस की रहने वाली खोदिया डियोप है. बता दें की 22 साल की इस लड़की का रंग तो जरूर काला है लेकिन इसके वाबजूद भी इसकी खूबसूरती ऐसी है की इसके लाखों दीवाने हैं और इसलिए इसे लोग “ब्लैक ब्यूटी” के नाम से भी जानते हैं.
आपको बता दें की खोदिया डियोप का जन्म 31 दिसम्बर 1996 को फ्रांस के सेनेगल में हुआ था और आज दुनिया भर की कलाई महिलाओं में खोदिया खूबसूरती के मामले में नंबर एक पर आती हैं. खोदिया की इन तस्वीरों को देखकर वाकई में कहना गलत नहीं होगा की खुबसूरत होने के लिए जरूरी नहीं है की आपका रंग गोरा ही हो, काले लोग भी खुबसूरत हो सकते हैं. बता दें की खोदिया डियोप पेशे से एक मॉडल हैं और अपने पहले फोटोशूट के बाद ही खोदिया सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी हैं.
आज दुनिया भर में खोदिया डियोप के चाहने वालों की बात करें तो ऐसे हजारों लाखों लोग हैं जो आज इनकी खूबसूरती के जबरदस्त फैन हैं और दुनिया भर में इन्हें लोग बहुत से उपनाम से भी जानते हैं जैसे की “ब्लैक ब्यूटी”, “मेलेनिन देवी”, “चारकोल” और “ब्लैक क्वीन”. खोदिया डियोप की खूबसूरती का सबसे बड़ा राज ये है की उनका रंग काला होने के वाबजूद भी उनके फीचर इतने अच्छे हैं की लोग उन्हें मंत्रमुग्ध होकर देखने से खुद को रोक नहीं पाते. खोदिया डियोप दुनिया की पहली ऐसी ब्लैक मॉडल हैं जिनका नाम वौग़ मैगजीन से लेकर टाइम्स मैगजीन तक छप चूका है.
0 Comments