कोसी और गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, जिले के कई तटबंधों पर बढ़ा दबाव
लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी और गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। इससे जिले के कई तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है। तटवर्ती इलाकों के खेतों में बाढ़ का पानी फैल गया है। इससे हजारों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं। दूसरी ओर बिहपुर और खरीक प्रखंड के तीन-चार गांवों में कोसी का कटाव जारी है। बुधवार को बिहपुर प्रखंड के कहारपुर गांव में भीषण कटाव शुरू हो गया। गांव के कम से कम 20 घर कटाव के मुहाने पर पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों की मानें तो कटाव नही रुका तो ये घर कभी भी कोसी में समा जाएंगे। कटाव को देख लोगों में दहशत है। ग्रामीण अपने घरों का सामान समेट पलायन की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर कटाव के भय से वे रतजगा कर रहे हैं। गांव के सनातन सिंह, देवांशु सिंह, अंशुमान सिंह ने बताया कि दर्जनों घरों पर संकट के बादल मंडराने लगा है।
किन्तु अबतक बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की है। गांव के अरुण शर्मा, सुबोध शर्मा, फोलटन सिंह, ऊचो शर्मा, विलास रविदास, अरुण यादव, मदन तांती, केशव तांती, जालो रविदास, टमाटर रविदास आदि लोगों के घर नदी के मुहाने पर हैं जो कभी भी कट सकते हैं। दूसरी कोसी के पानी से जलमग्न हुए गोविंदपुर एवं आहुति गांव के प्रभावित लोगों को तीसरे दिन भी भी किसी प्रकार की सरकारी सुविधा नहीं मिली है। गोविंदपुर एवं कहारपुर के लोग खून-पसीने की कमाई से जिस आशियाना को बनाया था। आज उसे खुद उजाड़ने को मजबूर हैं।
बाढ़ में पोल हुआ ध्वस्त बिजली आपूर्ति ठप
कोसी नदी में जलस्त8र में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि के कारण बुधवार को पानी के करंट से नदी किनारे स्थित बिजली का खंभा गिर गया। इससे नदी के ऊपरी से गुजरा हाईवोल्टेज तार गिर गया। और पूरे लोकमानपुर पंचायत में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 15 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गई है। गनीमत रहा है कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आहुति और गोविंदपुर के पीड़ितों को शीघ्र मिलेगी राहत सामग्री
बिहपुर के आहुति और गोविंदपुर गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत सामग्री समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसको लेकर बिहपुर सीओ को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र दोनों गांवों में लोगों की आवाजाही के लिए नाव और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
-मुकेश कुमार, एसडीओ, नवगछिया
दिलदारपुर गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग
प्रखंड की रत्तीपुर बैरिया पंचायत में बाढ़ ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। बाढ़ के साथ आए जलकुंभी से लोग परेशान हैं। पंचायत के वार्ड संख्या 9 के लोगों का 15 दिनों से मुख्यालय ये संपर्क भंग हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर जलकुंभी के बीच निजी नाव से ही आवाजाही कर रहे हैं। दिलदारपुर निवासी दिलचन महतो, मनोज मंडल, सुनील, अरविंद ने बताया कि 15 दिनों से हमलोग जान जोखिम में डालकर नाव से आ-जा रहे हैं। आधा किलोमीटर से भी कम दूरी तय करने मे 5 से 6 घंटे लग रहे हैं। रत्तीपुर बैरिया पंचायत के मुखिया प्रमोद यादव ने मांग किया है कि जिला प्रशासन नाव की व्यवस्था कराए।
0 Comments