पत्रकार आशुतोष ने जमकर लगाईं अंजना ओम कश्यप को फटकार, बोले आपकी इतनी औकात नहीं कि प्रधानमंत्री से एक प्रश्न पूछ कर दिखा दो



मीडिया की विश्वश्नीयता समाप्त होने के साथ ही आए दिन ऐसे विवाद हो सामने आ जाते हैं जो सुर्खिया बन जाती हैं. ऐसा एक बार फिर से आजतक के पत्रकार अंजना ओम कश्यप के टीवी शो Video में देखने को मिला हैं. यहाँ पत्रकार आशुतोष बहस के बीच किसी सवाल को लेकर अनजाना ओम कश्यप पर भड़क गए. दरअसल बहस के बीच ये मुद्दा उछाल गया कि मीडिया सरकार से सवाल क्यों नहीं पूछती.


इसके बाद दोनों में बहस की श्रंखला छिड़ गई. वायरल Video में देखा जा सकता हैं पत्रकार आशुतोष ने अनजाना ओम से कहा कि देश की मीडिया की ये हैसियत नहीं की वह सरकार से सवाल पूछ दे. क्या पीएम मनमोहन व अन्य प्रधानमत्री के तरह पीएम मोदी से सवाल पूछा जाता हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया के विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीडिया क्यों नहीं कर्नाटक में लॉकडाउन तोड़कर इकठ्ठा हुई भीड़ पर सवाल पूछती हैं.

अब इस विवाद का विडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. लोग मीडिया के कार्यशैली पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “आज अंजना ओम की तो बोलती ही बन्द कर दिए आशुतोष जी ने बस ऐसा सब कोई मीडिया वालों से सवाल पूछने लगे तो #मीडिया_वायरस बन्द हो जाये.

Post a Comment

0 Comments