बाहर गाड़ी में बैठते हुए वारदात, बीच सड़क पर घेरकर बरसाई गोलियां, मौके से दर्जनभर गोली के खाली खोल जब्त
अजमेर. यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रहे हिस्ट्रीशीटर व भू-माफिया विक्रम शर्मा की बुधवार रात को बी.के.कौल नगर स्थित उसके बंगले के बाहर बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने विक्रम पर एक दर्जन से ज्यादा फायर किए। हालांकि उसने बचने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने उसे मुख्य मार्ग पर घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया। पुलिस विक्रम की हत्या को शहर की दो गैंग में चली आ रही पुरानी अदावत व बर्खास्त सिपाही-हिस्ट्रीशीटर धर्मेन्द्र चौधरी हत्याकांड से जोड़कर देख रही है। पुलिस की टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी हैं।
बीच सड़क घेरा
बुधवार रात करीब 8 बजे बी.के.कौल नगर में बाइक पर आए बदमाशों ने घर के बाहर गाड़ी में बैठ रहे विक्रम शर्मा पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। हमलावरों से बचकर विक्रम शर्मा खाली प्लॉट से होते हुए मुख्यमार्ग की तरफ दौड़ा भी, लेकिन हत्यारों ने उसे मुख्य मार्ग पर ही घेरकर गोलियां बरसाई। घटनास्थल पर पहुंचे विक्रम के परिजनों ने राहगीर की मदद से उसे नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एएसपी (सिटी) सुरेन्द्र कुमार भाटी, सीओ (नॉर्थ) डा. प्रियंका रघुवंशी समेत थानाप्रभारी पहुंचे। एसपी के आदेश पर जिला स्पेशल व साइक्लोन टीम कातिलों की तलाश में जुट गई।
बॉडीगार्ड है चश्मदीद
हिस्ट्रीशीटर विक्रम शर्मा हमेशा अपने साथ बॉडी गार्ड रखता था। बुधवार शाम भी विक्रम के साथ उसका अंगरक्षक था। लेकिन वह घर से निकलते समय कुछ पीछे रह गया। विक्रम पर ताबड़तोड़ फायरिंग होते देख वह घर के पास ही दुबक गया। पुलिस विक्रम के अंगरक्षक से गहनता से पूछताछ में जुटी है। वारदात में अंगरक्षक एकमात्र चश्मदीद है।
दो स्कूटर, दर्जन भर खोल जब्त
पुलिस ने विक्रम शर्मा के घर के बाहर व बी.के.कौल नगर मुख्य मार्ग के घटनास्थल को सीज कर दिया। पुलिस ने यहां से करीब एक दर्जन गोलियों के खोल व स्कूटर बरामद किए। पुलिस पड़ताल में मुख्यमार्ग पर मिला स्कूटर सामने की इमारत में मौजूद महिला का था। जबकि विक्रम के घर से कुछ दूरी पर मिला एक अन्य स्कूटर आकाश नामक युवक का था। जिसकी पुलिस गहनता से पड़ताल में जुटी है।
इनका कहना है...
हिस्ट्रीशीटर विक्रम शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वारदात गैंगवार को लेकर अंजाम दी गई या कोई अन्य वजह थी। इसकी पड़ताल की जा रही है।
कुंवर राष्ट्रदीप, एसपी अजमेर
0 Comments