बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान पान के कारण आजकल काफी लोगों में ब्लाकेज की प्रॉब्लम देखने को मिल रही है। ब्लाकेज की प्रॉब्लम होने पर आपको कोरोनरी धमनी रोग, मन्या धमनी रोग, परिधीय धमनी रोग, लकवा, और हार्ट अटैक जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।
आज हम आपको बताएंगे नस ब्लॉकेज के क्या लक्षण होते हैं।एक दम से चक्कार आना या बेहोश हो जाना ये सब नस ब्लॉकेज के लक्षण होते हैं।
कई बार पैर की सतह की नसों में फैलाव आ जाता है, ये नस ब्लॉकेज के कारण होता है।बिना कुछ काम किए थकान महसूस होना ये नस ब्लॉकेज के लक्षण है।
0 Comments