बॉलीवुड / फ़िल्मी : बॉलीवुड एक्ट्रेस ( Deepika Padukone ) दीपिका पादुकोण और ‘बाहुबली’ फेम सुपरस्टार प्रभास की जोड़ी जल्द साथ में धमाल मचाने को तैयार है। प्रभास की बाहुबली-1 और बाहुबली-2 ने जो धूम मचाई उसका मुक़ाबला आज तक ( Bollywood ) बॉलीवुड नहीं कर पाया, बाहुबली ने जो रिकॉर्ड बनाए उन्हे अब तक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं तोड़ पाई है।
प्रभास और दीपिका जल्द एक साथ फिल्म में नजर आने वाले है इसकी जानकारी प्रभास और ( Deepika Padukone ) दीपिका ने भी खुद फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल, वीजयंती मूवीज ने फैंस को एक सरप्राइज के लिए तैयार रहने को कहा था। वीजयंती मूवीज ने ट्वीट कर बताया था कि वे एक बड़े सरप्राइज से पर्दा हटाने वाले हैं। इसके साथ उन्होंने प्रभास, डायरेक्टर नाग अश्विन और प्रभास 21 को टैग किया था। विजयंती मूवीज ने भी इस सरप्राइज का खुलासा कर दिया है। उन्होंने सोशल मिडीया पर दीपिका और प्रभास के साथ में काम करने की अनाउंसमेंट कर दी है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर कर लिखा यह मैसेज
निर्देशक नाग अश्विन ने ( Deepika Padukone ) दीपिका के साथ काम करने को लेकर कहा, ‘मैं दीपिका को इस किरदार को निभाते हुए देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। यह कुछ ऐसा होगा जो किसी भी एक्ट्रेस ने पहले कभी नहीं किया होगा। उनका किरदार सभी को चौंका देगा। दीपिका और प्रभास की जोड़ी फैन्स को बहुत पसंद आएगी और यह फिल्म इन दोनों की ही कहानी है। मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म एक बड़ा धमाका करने वाली है।’
वैसे ‘बाहुबली’ के बम्पर कलेक्शन के बाद सुपरस्टार प्रभास के साथ हर कोई काम करना चाहता है क्यों की जो रिकॉर्ड ‘बाहुबली’ ने कायन किए है उन्हे अब तक बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार छु भी नहीं पाया।
0 Comments