अगर आप भी इस बर कर रहें है मां वैष्णे देवी के दर्शन की तैयारी तो आपके लिए है बेहतरीन मैका क्योंकि IRCTC मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आकर्षक पैकेज लेकर आया है जाने . ये टूर पैकेज MATA VAISHNO DEVI YATRA नाम से दिया जा रहा है. IRCTC ये टूर पैकेज “Aastha Circuit Special Tourist Train” के तहत दे रहा है. इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com या IRCTC के किसी रीजनल ऑफिस के जरिए की जा सकती है. इस टूर पैकेज के तहत माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेष भी ले जाया जाएगा.
अक्टूबर में कर सकेंगे यात्रा
इस टूर पैकेज के तहत 29.10.20 से 05.11.20 के बीच करायी जाएगी यात्रा. कोरोना के हालात को देखते हुए रेलवे टूर पैकेज में कुछ बदलाव कर सकता है. यात्रा राजगीर रेलवे स्टेशन से रात 11 बजे शुरू होगी. ये टूर पैकेज 7 रात और 08 दिन का है. इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन में राजगीर (Rajgir), नालंदा शरीफ (Nalanda), बिहार शरीफ (Bihar Sharif), फतूहा (Fatuha), पटना स्टेशन (Patna Jn), जेहानाबाद (Jehanabad), गया (Gaya Jn), देहरी ऑन सोन (Dehri On Son), सासाराम (Sasaram) और दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन (Dd Upadhyaya Jn) से ट्रेनों की बुकिंग की जा सकती है.
इतना देना होगा किराया
इस टूर पकेज की बुकिंग के लिए एक यात्री के लिए पैकेज का किराया 7560 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इसमें यात्रियों को स्लीपर कोच के जरिए यात्रा करायी जाएगी.
टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकज के तहत यात्रियों को शाकाहारी खाना दिया जाएगा.
हर दिए एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी.
रास्ते में यात्रियों को साइट सीन या रोड ट्रांसफर के लिए नॉन एसी बसों से ले जाया जाएगा.
रास्ते में यात्रियों को नॉन एसी हॉल या धर्मशाला में ठहराया जाएगा.
ट्रेन कहां पहुंची और टूर के बारे में जानकारी देने के लिए गाड़ी में एनाउंसमेंट किया जाएगा.
ट्रेन में सिक्योरटी गार्ड की तैनाती भी रहेगी.
ट्रेन में IRCTC के अधिकारी train Superintendent के तौर पर मौजूद रहेंगे.
0 Comments