कपिल सिब्बल स्पीकर का पक्ष रखेंगे सुप्रीम कोर्ट में पक्ष, आज ही दाखिल होगी SLP

राजस्थान में सियासत (Rajasthan news) में पल- पल बदलती राजनीति लगातार राजनैतिक माहौल में गर्माहट पैदा कर रह है। सचिन पायलट खेमे (sachin pilot)में न्यायालय (rajasthan high court ) की ओर से 24 जून तक राहत मिलने के बाद अब पायलट खेमा भी गहलोत सर्मथक विधायकों (gehlot sarkar) को घेरने में लग गए हैं। वहीं राज्य सरकार (rajasthan government )भी केन्द्र (modi sarkar) की ओर से पूछे जा रहे सवालों को जवाब देने में जुटी है।


    


जयपुर।
प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच जहां राजस्थान हाइकोर्ट (rajasthan high court ) की ओर से पायलट खेमे को 24 जुलाई तक फौरी राहत मिल गई है। वहीं प्रदेश के ऐसे कई सियासी घटनाक्रम है, जो तेजी से बदल रहे हैं। हाइकोर्ट की ओर से 24 जुलाई तक फैसले को सुरक्षित रखने का सूचना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों को यह सूचना दी है कि फिलहाल अभी भी उन्हें कुछ दिनों बाड़ाबंदी में ही रहना होगा। मिली जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक में उन्होंने विधायकों से यह बात कहीं। वहीं इस मामले में अब पायलट खेमा भी विधायकों को घेरने में जुट गया है।

अपडेट@9.30 AM: कपिल सिब्बल रखेंगे स्पीकर का पक्ष राजस्थान की सियासी उठापटक में अब एक नया मोड आ गया है। जहां नोटिस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है। वहीं इस मामले में बुधवार को ही एसएलपी दायर करने की बात की जा रही है। जानकारी के अनुसार सीपी जोशी बुधवार को यानी आज ही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लगाएंगे, जहां उनका पक्ष जाने- माने वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल रखेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने सीपी जोशी हाईकोर्ट की ओर से भेजे गए दस्तावेज में जो डायरेक्शन शब्द का प्रयोग किया है, उस पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर बुधवार को सुबह सीपी जोशी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के नोटिस मामले को हस्तेक्षेप को चुनौती देने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments