वेज रिवीजन को लेकर इंडियन बैंक असोसिएशन और बैंकर्स यूनियन के बीछ बुधवार को बैठक हुई। बैठक में 15 फीसदी सैलरी बढ़ाने की मांग को मान लिया गया।
हाइलाइट्स:
बैंकर्स के लिए अच्छी खबर, 15 फीसदी बढ़ी सैलरी
नवंबर 2017 से सभी को मिलेग इंसेंटिव का फायदा
अब बैंकर्स को भी मिलेगा परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव
बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के आधार पर मिलेगा PLI
नई दिल्ली
सैलरी को लेकर बुधवार को बैंक यूनियनों और इंडियन IBA के बीच सहमति बन गई। इस बैठक में बैंककर्मियों की सैलरी 15 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया। एरियर नवंबर 2017 से मिलेगा। यह राशि करीब 7898 करोड़ रुपये होगी। यह मामला 2017 से ही लंबित था। बैंक यूनियन लगातार इसकी मांग कर रहे थे, लेकिन अब तक इसपर सहमति नहीं बन पाई थी। आखिरकार 22 जुलाई को इस मुद्दे पर सहमति बन गई।
अब बैंकर्स को भी PLI
अब बैंकर्स के लिए नया पे स्केल तैयार किया जाएगा। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी PLI (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव) को लागू किया जाएगा। PLI बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के आधार पर मिलेगा। यह सालान पे किया जाएगा और सैलरी से अलग होगा।
NPS में योगदान 14 फीसदी
आज यह भी फैसला लिया गया कि बैंकर्स की सैलरी से अब NPS में योगदान 14 फीसदी होगा। वर्तमान में यह 10 फीसदी होता था। बता दें कि यह बेसिक पे और महंगाई भत्ता मिलाकर 10 फीसदी होता है, जिसे 14 फीसदी करने का फैसला किया गया है। हालांकि इसके लिए सरकार से मंजूरी लेनी होगी।
0 Comments