मंगलवार 21 जुलाई को मिले 39,172 नए मामले, मौतों के मामले में भारत ने स्पेन को पछाड़ा



देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 12 लाख को पार होने को हैं. देश में 11 लाख का आंकड़ा 19 जुलाई को छुआ था. इस दिन तक देश में कुल 11 लाख 18 हजार 107 मामले पाए गए थे. अब देश में कुल मामलों की संख्या 11 लाख 94 हजार 85 हो चुकी है. मंगलवार को लगातार चौथे दिन 35 हजार से ज्यादा नए केस बढ़े. पिछले 24 घंटे में भारत में 39 हजार 172 नए मरीज मिले हैं.


हालांकि राहत की बात है कि 27 हजार 589 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए. ये एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके पहले 20 जुलाई को सर्वाधिक 24 हजार 303 लोग ठीक हुए थे. अब तक 7 लाख 52 हजार 393 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि सक्रीय मामलो की संख्या 4 लाख 12 हजार 517 हैं. देश में मौतों का आंकड़ा भी 28 हजार को पार कर गया हैं.

बुरी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की संक्रमण से जान भी चली गई. मौत का यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. अब तक 28 हजार 770 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लाख 12 हजार 517 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं.

इस बीच बिहार और गुजरात में नए मामलो की संख्या में उछाल देखा जा रहा हैं. वहीं, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की स्तिथि भी चिंताजनक बनी हुई हैं. साथ ही पूर्वोत्तर में असम और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की भी स्तिथि खराब होती जा रही हैं. राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के केस थोड़े कम हुए तो महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी और बिहार अब देश की टेंशन बढ़ा रहा है.

Post a Comment

0 Comments