नीतीश कुमार बिहार के छात्रों पर मेहरबान , हर एक के खाते में 3000 भेजने का दिया आदेश

पटना : बिहार सरकार छात्रों के लिए मेहरबान बनती नज़र आ रही है आईटीआई के छात्रों के लिए खुशखबरी भरी खबर है, नीतीश सरकार के इस फैसले से जहां स्टूडेंट्स खुश हैं तो वहीं लोग तारीफ भी कर रहे हैं सरकार ने यह फैसला किया है कि इस साल (2020-2021) से पोशाक और जूते की राशि का भुगतान सरकार की तरफ से किया जाएगा.

स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार बिहार सरकार ने इसके लिए फैसला किया है कि छात्र-छात्राओं के खाते में 3 हजार रुपए डाल दिए जाएंगे. श्रम संसाधन विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सरकारी आईटीआई खुलने के बाद राशि छात्रों के खातों में भेजी जाएगी.


योजाना का लाभ राज्य के 149 आईटीआई के लघभग 27 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा. योजना में विभाग को लगभग 10 करोड़ की राशि सालाना खर्च करनी होगी. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस साल योजना को लागू कर दिया जाएगा. इस राशि से स्टूडेंट्स 2 जोड़ी पोशाक एक जोड़ी जूता खरीद सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments