जियो शुरू करेगा देश का पहला 5G नेटवर्क, इन नई टेक्नॉलजी से बदलेगी यूजर्स की जिंदगी

रिलायंस जियो की आज ऐनुअल जनरल मीटिंग हुई। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज की मीटिंग में कई खास ऐलान किए। कंपनी ने बताया कि वह जल्द ही देश का पहला और पूरी तरह भारत में डिवेलप हुए 5G नेटवर्क को शुरू करने वाली है। आइए डीटेल में जानते हैं इस मीटिंग की खास बातों के बारे में।


रिलायंस जियो

   


नई दिल्ली
Reliance Industries की आज 43वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग हुई। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार की मीटिंग वर्चुअल रही। कंपनी के चेयरमैन के साथ ही दूसरे अधिकारियों ने भी इस मीटिंग में JioMeet विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिए हिस्सा लिया। तो आइए जानते हैं भारतीय 5G नेटवर्क शुरू करने के अलावा आज की मीटिंग में कंपनी ने क्या खास ऐलान किए।


आ रहा जियो का देसी 5G नेटवर्क
जियो ने आज की मीटिंग में खुद के 5G नेटवर्क की भी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह देश में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस ऑफर करने के लिए तैयार है। इसके लिए कंपनी 100 प्रतिशत भारतीय टेक्नॉलजी और सलूशन का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने बताया कि इस 5G सर्विस का फील्ड डिप्लॉयमेंट अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है। सर्विस का ट्रायल स्पेक्ट्रम मिलने के तुरंत बाद शुरू हो जाएगा।


गूगल करेगा 33,737 करोड़ का निवेश

कंपनी ने इस मीटिंग में फेसबुक से साथ ही इंटेल और क्वॉलकॉम से अपनी पार्टनरशिप के बारे में बताया। इन कंपनियों के साथ मिलके रिलायंस टेक्नॉलजी के क्षेत्र में नए प्रॉजेक्ट्स पर काम करने वाली है। कंपनी ने गूगल का भी जियो प्लैटफॉर्म पर स्वागत किया। मुकेश अंबानी ने बताया कि गूगल जियो में 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

जियो बना यूजर्स की लाइफलाइन
कंपनी ने आज की मीटिंग में जियो को देश का नंबर 1 और दुनिया का नंबर 2 सर्विस प्रोवाइडर बताया। अंबानी ने कहा कि कोविड-19 और लॉकडाउन के बीच जियो यूजर्स की लाइफलाइन बनकर उभरा है। जियो की डिजिटल कनेक्टिविटी अब लाखों घरों तक पहुंच चुकी है। कंपनी मोबाइल ब्रॉडबैंड, जियो फाइबर होम, इंटरप्राइज ब्रॉडबैंड, ब्रॉडबैंड फॉर एसएमई और NB-IOT के जरिए यूजर्स को बेस्ट कनेक्टिविटी ऑफर कर रही है।

Post a Comment

0 Comments