बताया गया कि अपने पड़ोस के कुम्भी गांव में ट्रैक्टर से खेत जोतने के लिए घर से गया हुआ था
कानपुर देहात-जनपद कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत से सनसनी फैल गई। खेत में पड़ा शव देख परिजनों में हाहाकार मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना उस समय घटित हुई जब युवक घर से पड़ोस के गांव में ट्रैक्टर से खेत जोतने गया था। जिसके बाद युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा गया। मामले में परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुम्भी गांव का है, जहां तोड़ा मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले राजू यादव के छोटे पुत्र बलराम यादव का संदिग्ध परिस्थितियों में शव खेत पर पड़ा पाया गया। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बलराम के परिजनों ने बलराम की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बताया गया कि बलराम आज अपने पड़ोस के कुम्भी गांव में ट्रैक्टर से खेत जोतने के लिए घर से गया हुआ था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की माने तो बलराम आज अपने स्वयं के ट्रैक्टर से पड़ोस के गांव कुम्भी में खेत जोतने गया था। जहाँ उसका शव ट्रैक्टर के पास खेत पर पड़ा था।
ग्रामीणों ने बलराम यादव के शव को देखकर बड़े भाई भूरा को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद भूरा मौके पर पहुंचा और बलराम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरो ने बलराम को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। मौक़ाय वारदात पर घसीटने के भी निशान बने हुए थे। घटनास्थल और बलराम के शरीर में चोटो के निशान से उसकी हत्या किए जाने की आशंका परिजनों ने जताई है। वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर वीपी सिंह की माने तो बलराम को उसके परिजन मृत अवस्था में ही जिला अस्पताल लेकर आए थे।
0 Comments