![Lockdown in Nalanda - बेगुसराई के बाद सीएम नीतीश के गृह जिले में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, बार बालाओं के साथ दबंगों ने लगाए ठुमके](https://bihardemocracy.com/wp-content/uploads/2020/07/nalanda.jpg)
बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं, लोगों की लापरवाही भी एक कारण है, जिसकी वजह से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बेगूसराय के तेघरा में हाल ही में एक बीजेपी नेता के कोरोना नेगेटिव होने पर बैंड बाजे के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियाँ उड़ाया गया हैं. अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में देखने को मिला हैं, जहां सोमवार को दबंगों ने आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया.
जिले के बोकना गांव में दंबंगों ने लॉकडाउन के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया और तमंचे के साथ बालाओं के साथ जमकर नाच किया. वहीं, इस दौरान अश्लील भोजपुरी गाने बजाए जा रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की बात कही जा रही है.
नालंदा के डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर हमने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस को कार्यक्रम की जानकारी थी
यहां गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस को इस कार्यक्रम की पहले से ही जानकारी थी. इसके बाद भी पुलिस ने इसे रोकने की जहमत नहीं उठाई. बताया गया है कि इस कार्यक्रम की सूचना जिलाधिकारी को दी गई. इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस को कार्यक्रम के बारे में सूचित किया. लेकिन पुलिस ने गांव में जाकर लोगों को डांट-फटकार कर खानापूर्ति की और वापस लौट गई.
पुलिस के लौटने के बाद कार्यक्रम का आयोजन फिर से कर दिया गया. बालाओं के साथ दबंगों ने आधी रात तक नाच गाना किया और जमकर शराब पी. इस दौरान तमंचे भी लहराए गए. अश्लील भोजपुरी गानों पर खूब ठुमके लगे.
वहीं, जब इसकी जानकारी डीसीपी संजय कुमार को मिली तो वह टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल से टेबल, कुर्सी, डीजे और अन्य सामान जब्त किया गया. इस संबंध में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
0 Comments