बर्बाद होनें की कगार पर जोमैटो, सोशल मीडिया पर ग्राहकों से गिड़गिड़ाया, कहा- कभी-कभी.?

नई दिल्ली, 22 जुलाई: खान-पान से संबंधित ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी जोमैटो पर दोहरी मार पड़ी है, कोरोना के चलते जोमैटो को नुकसान तो हुआ ही साथ ही चीनी कम्पनी के निवेश के कारण भी जोमैटो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, सरकार ने खान-पान और अन्य चीजों के लिए ऑनलाइन डिलेवरी की इजाजत दे दी है लेकिन ज्यादातर लोग जोमैटो से ऑनलाइन फ़ूड मँगानें में परहेज कर रहे हैं, इसका अंदाजा जोमैटो के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट से लगा सकते हैं, जी हाँ!

कोरोना वायरस से पहले भारत में जोमैटो का डंका बजता था, खान-पान से संबंधित ऑनलाइन सेवाएं देने वाली सभी कंपनियों में जोमैटो नंबर एक पर थी लेकिन अब जोमैटो को कोरोना और चाइनीज कम्पनी के निवेश के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा, जोमैटो ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है, जोमैटो ने अपनें ट्वीट में लिखा, दोस्तों कभी-कभी बाहर का खाना भी खा लेना चाहिए, जोमैटो के इस ट्वीट से से समझा जा सकता है कि इस समय जोमैटो कितनी गिरी हालत में चल रही है. कोई ऑनलाइन फ़ूड मँगानें को तैयार नहीं है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में जोमैटो में काम कर रहे हजारों डिलेवरी ब्यॉय ने इस्तीफ़ा दे दिया और जोमैटो की टी-शर्त जलाकर राख कर दी, क्यूंकि जोमैटो में चीन की कंपनी अलीबाबा का भारी मात्रा में पूंजी निवेश है, पिछले महीनें लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के विश्वाश्घात के बाद भारत में चीनी सामानों के बहिष्कार की मुहिम तेज हो गई है, इसी चपेट में जोमैटो भी आ गई है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जोमैटो पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी, कोई पूछने वाला नहीं मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments