एक महीने बाद अंडों से झांक रहे कोबरा के सपोले



कोबरा सांप के अंडों से निकल रहे बच्चे, सर्प विशेषज्ञ ने महीनेभर पहले पकड़ा था सांप, तब से कर रहे अंडों की देखभाल..

विदिशा. शहर में सर्प पकड़ने वाले फिरोज खान के यहां एक जार में रखे अंडों से अब सांप के बच्चे सिर निकालकर झांकने लगे हैं। गुलाबगंज के पास ग्राम कमरपुर में एक मकान तोड़ते समय निकले कोबरा सर्प को पकडऩे वे गए थे जहां सांप के अंडे भी मिले थे। मादा सांप को पकड़ने के बाद फिरोज ने उसे जंगल में छोड़ दिया था और सांप के 25 अंडों को अपने साथ घर ले आए थे, जिनसे अब बच्चे निकलने लगे हैं।



1 महीने 10 दिन बाद अंडों से निकले सपोले
सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि 1 महीने 10 दिन बाद अंडों से सांप के सपोले निकलने लगे हैं। 25 में से 23 अंडों में से सपोले निकल आए हैं। उन्होंने आगे बताया कि पिछले माह 5 जून को गुलाबगंज के पास ग्राम कमरपुर में एक पुराने मकान का हिस्सा तोड़ते समय यहां सर्प होने की सूचना मिली थी। इस पर वे मौके पर पहुंचे जहां एक फर्सी के नीचे से पांच फीट का कोबरा पकड़ा था। इसे जंगल में छोड़ा गया लेकिन वहां सर्प के करीब 25 अंडे भी थे जिन्हें आम लोग नुकसान पहुंच सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए वे इन अंडों को साथ ले आए।

 

अंडों की पूरी देखभाल की
सांप के अंडों को घर लाने के बाद फिरोज खान ने उन्हें कांच के एक जार में रखा जिससे कि चीटियों से अडों को बचा सकें। इतना ही नहीं रोजाना धूप में भी अंडों को रखते थे। हर वक्त अंडों की देखभाल की और अब 1 माह 10 दिन बाद इन अंडों से बच्चों का झांकना और जीभ निकालना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में भी कोबरा के चिह्न है। इन बच्चों को वन विभाग के हवाले किया जाएगा या वन अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments