कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद शहर में लॉकडाउन के नियमों का पालन लोग नहीं कर रहे हैं। बुधवार को शाम ढलते ही बाजार में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई। भीड़ अधिक बढ़ने और वाहनों के आवागमन के कारण बाजार में करीब दो घंटे तक जाम लग गया। इस दौरान लोग धक्का-मुक्की कर भीड़ से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इससे कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ सकती है।
मुख्य बाजार चौक पर बेतरतीब ढंग से ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने गाड़ी खड़ी कर दी थी जिससे जाम और भयावह हो गया। सरकार ने एहतियातन 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा रखा है। लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन लगातार अभियान चलाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है। वहीं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माना भी किया जा रहा है।
0 Comments