‘सुशांत मामले में नहीं करेंगे CBI जांच की मांग’ : बिहार डीजीपीआलिया भट्ट और कटरीना कैफ को पहले बेस्ट फ्रेंड कहा जाता था। हालांकि, रणबीर कपूर के पूरे एपिसोड के बाद लोगों ने दोनों के बीच आती दूरी को साफ देखा। इसी बात ने इन दोनों अदाकाराओं के फैन्स को भी दो खेमों में बांट दिया, जिसके कारण अक्सर दोनों ही साइड के यूजर्स मौका मिलते ही इन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। ऐसा ही कुछ तब हुआ था जब आलिया को ठीक वैसी ही टी-शर्ट में देखा गया, जिसे कुछ समय पहले कटरीना कैफ पहनी दिखी थीं।
दरअसल, यह पूरा मामला जनवरी 2020 का है, जब आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान के साथ स्पॉट हुई थीं। इस दौरान उन्होंने अपने लुक को सुपर कैजुअल रखते हुए जींस और टी-शर्ट पहनी थी। उन्होंने रिप्ड जींस के साथ वाइट टी-शर्ट को मैच किया था, जिस पर रेड कलर से ‘You Go Girl’ लिखा हुआ था। इसके साथ आलिया ने नो-मेकअप लुक चुना था और अपने बालों को भी नैचरल ही रखा था।
वैसे तो इस लुक में आलिया काफी क्यूट लग रही थीं, लेकिन इस आउटिंग की तस्वीरें सामने आते ही कटरीना कै फैन्स ने इस अदाकारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने कैट की उस तस्वीर को पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिसमें वह भी आलिया जैसी ही सेम ‘You Go Girl’ टी-शर्ट पहनी नजर आई थीं। कुछ लोगों ने दोनों की टू-फ्रेम तस्वीर तक पोस्ट की।
इन तस्वीरों को वायरल करते हुए यूजर्स ने तरह-तरह को कॉमेंट्स कर आलिया का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था। एक यूजर ने लिखा, ‘ये कटरीना की इतनी बड़ी फैन हैं कि रिलेशनशिप से लेकर कपड़ों तक में उन्हें फॉलो करती हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कटरीना की असली फैन तो यही है’। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे जो रणबीर को भी बीच में लाने से बाज नहीं आए। इसी चीज को लेकर एक यूजर्स ने लिखा था, ‘पहले बॉयफ्रेंड कॉपी किया, अब टी-शर्ट’।
वैसे कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने आलिया की रिप्ड जींस को भी निशाना बनाया था। उन्होंने सवाल किया, ‘इससे ज्यादा फटी हुई जींस नहीं मिली?’ एक ओर जहां ट्रोल्स ने आलिया को निशाना बनाया, तो इस अदाकारा के फैन्स भी जमकर जवाब देते दिखे। उन्होंने हर ट्रोलिंग पोस्ट पर अपनी फेवरिट ऐक्ट्रेस का बचाव किया और ‘आलिया को कटरीना को कॉपी करने की जरूरत नहीं, क्योंकि वह खुद ही बेस्ट हैं’ जैसे कॉमेंट्स किए।
0 Comments