Google का रक्षा बंधन पर गिफ्ट, 3 अगस्त को लॉन्च होगा ये नया स्मार्टफोन, जाने कीमत व फीचर्स



रक्षा बंधन के मौके पर अगर आप अपनी बहन को कुछ सरप्राइज देना चाहते हैं तो ये अच्छा मौक़ा है। Google अपना नया का Pixel Smart Phone जल्द ही लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने Pixel 4a का टीजर जारी कर दिया है। इसे 3 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी है। हालांकि टीज़र में ये नहीं लिखा है कि ये फ़ोन कौन सा होगा, लेकिन ज़्यादा उम्मीद है कि कंपनी इस दिन Pixel 4a ही लॉन्च करेगी। बताते चलें कि गूगल ने मई में होने वाली अपनी I/O कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी थी व इस वजह इस फोन की लॉन्चिंग भी टाल दी गई।

गुगल के लेटेस्ट टीजर के मुताबिक, कंपनी का नया Smart Phone 3 अगस्त के दिन मार्केट में दस्तक देगा। इसके साथ ही टीजर में लैटिन भाषा में दमदार बैटरी, पावरफुल कैमरा, लो रोशनी कैमरा व मैक्रो लेंस की जानकारी दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी तस्वीर शेयर की गई है।

हो सकती हैं ये खूबियां
यह Google का नेक्सड मिड रेंज Smart Phone होगा। Pixel 4a Smart Phone 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। Google का नया डिवाइस स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ आएगा। Google Pixel 4a का हिंदुस्तान में iPhone SE व OnePlus Nord से मुकाबला होगा।

फोन में 5.81 इंच के पंच होल डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। फोन के बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त फोन में फेस स्कैनिंग के लिए एरे कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर 12.2MP का प्राइमरी लेंस मिलेगा, जो 8MP सेल्फी कैमरा के सपोर्ट के साथ आएगा।

ऐसी उम्मीद है कि Pixel 4a को इन दोनों Smart Phone से कम मूल्य में पेश किया जा सकता है। अगर मूल्य की बात करें, तो Pixel 4a की मूल्य 30 से 40 हजार के अंदर हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments